किन्तूर की चौपाल में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने सरकार की योजनाओं को बताया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। ग्राम पंचायत किन्तूर में आयोजित ग्राम चौपाल में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सरकार की योजनाओं की विस्तृत रुप से जानकारी दी एंव गांव की समस्याओं को साक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराने की बात कही है। शुक्रवार को पंचायत भवन किन्तूर में ग्राम प्रधान शुऐबा बानों की अध्यक्षता एंव सचिव सुरेश चंद्र यादव के संयोजन में हुई जिसमें सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन दिब्यांग पेशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ,शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह,कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष वर्मा ने खाद के बाबत विस्तृत रुप से जानकारी दी।अवर अभियंता आर ई एस चेतराम ने गांव की सड़कों की जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार ने फेमली आई डी पर विस्तार से चर्चा किया। मेड़ीलाल मौर्या ने होली के दर से अलीनगर रानीमऊ तटबांध तक करीब 500 मीटर खडन्जे की मांग की जिसका स्टीमेट बनवा कर सांसद निधि से करवाने का आश्वासन दिया गया।बैंक सखी लक्ष्मी देवी ने मानदेय दिलवाये जाने की मांग की जिसपर बी डी ओ संजीव कुमार गुप्ता ने एन आर एल एम के बी सी पी एम मोहम्मद इमरान,व अंजली यादव को मानदेय दिए जाने के निर्देश दिए हैं। चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकरम अंसारी, सत्यपाल गौतम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।