रनिया में राखी की दुकानों पर उमड़ी भीड़, बहनों ने सजावटी राखियों की खूब की खरीदारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात, रनिया में भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षा बंधन को लेकर रनिया कस्बे में रौनक चरम पर है। शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में राखी खरीदने पहुंची बहनों की भारी भीड़ देखने को मिली। कस्बे की मुख्य रनियां पड़ाव, रनियां बाजार,समेत और भी कई आस-पास की गलियों में राखी की दुकानों पर तिल रखने की जगह नहीं रही। रंग-बिरंगी राखियों, लूम्बा, डिजाइनर राखियों और बच्चों के लिए कार्टून थीम राखियों की भरमार रही। दुकानदारों ने भी खास तैयारियां की थीं और तरह-तरह के ऑफ़र व नए डिजाइनों से ग्राहकों को आकर्षित किया। भीड़ इतनी रही कि कई दुकानों पर राखियां चुनने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा। दुकानदार रवि सैनी ने बताया कि इस बार पारंपरिक राखियों के साथ-साथ कलाई घड़ी वाली राखियां और चांदी के काम वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं। वहीं, खरीदारी करने आईं हेमा उर्फ काजल तिवारी ने कहा, “भाई की कलाई पर कुछ खास बांधने का मजा ही अलग है, इसलिए कई दुकानें घूमें हैं ताकि सबसे सुंदर राखी मिल सके।” जैसे-जैसे रक्षा बंधन का दिन नजदीक आ गया है, वैसे वैसे बाजार में भीड़ और बढ़ने लगी है। प्रशासन ने भी त्योहार को देखते हुए बाजार में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।