भाजपा राठ नगर मंडल की हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कार्यशाला संपन्न हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर) | संघ शताब्दी वर्ष पर पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने की योजना बनाई गई है जिसके निमित्त केंद्रीय,प्रदेशीय एवं जिला स्तर पर जिला संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर अभियान को सफल बनाने की योजना है जिसके तहत आज नगर की एक विवाह ग्रह में नगर एवं ग्रामीण की संयुक्त कार्यशाला हुई जिसमें 9 अगस्त से 15अगस्त तक के सेवा स्वच्छता एवं घर घर राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने से लेकर नगर में 12अगस्त को एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालने की योजना बनाई है।9अगस्त से 11अगस्त तक नगर के महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों,शाहिद पार्क आदि में स्वच्छता एवं माल्यार्पण की योजना है 12अगस्त को तिरंगा यात्रा,13-14 अगस्त तक नगर के प्रत्येक घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।15 अगस्त को नगर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं मिष्ठान्न वितरण की योजना पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डॉ महेंद्र शुक्ला ने की एवं मुख्य अतिथि द्व्य डॉ उमाकांत राजपूत एवं आराधना राजपूत रहीं समापन आभार ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश राजपूत ने की।प्रमुख रूप से सभी बूथ अध्यक्ष,मंडल पदाधिकारी,मोर्चा अध्यक्ष शक्तिकेंद्र संयोजक सहित राजेंद्र द्विवेदी,शिवरतन विश्वकर्मा,मनीष गौतम,रामसिंह,उदित नारायण,धर्मेंद्र साहू,सुधा बुधौलिया,रामजीवन राजपूत,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे