सपा कार्यकर्ताओं ने मुठेर गांव में किया वृक्षारोपण

सपा कार्यकर्ताओं ने मुठेर गांव में किया वृक्षारोपण

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/जनपद सोनभद्र में धरतीपुत्र श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव जी के स्मृतियों में अनवरत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभ आरम्भ आज दिनांक 15 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को घोरावल विधानसभा के मुठेर गांव में सुबह 11बजे 51 वृक्षों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, विशिष्ट अतिथि, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर लोकपति पटेल व जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी गौड , अनवरत वृक्षारोपण कार्यक्रम की संयोजक युवा नेता विवेक सिंह पटेल , आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के सक्रिय युवा नेता अवनीश चतुर्वेदी ने मिलकर किया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय राम निहोर यादव जी ने कहा कि वृक्षारोपण हम समाजवादी लोगों ने माननीय नेता मुलायम जी के स्मृतियों में लाखों वृक्षारोपण इस कार्यक्रम के संयोजक विवेक सिंह पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा और माननीय अखिलेश यादव जी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है जिससे कि भाईचारा जनपद सोनभद्र में कोने-कोने तक यह संदेश जा सके ! जिला उपाध्यक्ष लोकपति पटेल व जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी गौड ने सयुक्त कहा कि माननीय नेताजी मुलायम सिंह जी उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का जनपद सोनभद्र के प्रत्येक बूथ तक कार्यों को याद दिलाया जाएगा, जनपद सोनभद्र में लाखों वृक्षारोपण अनवरत किया जाएगा और पर्यावरण सुरक्षित संरक्षित किया जाए जिससे कि धारा धरोहर का श्रृंगार बढ़ता जाए ! बैठक में सभा को संबोधित करते हुए विवेक सिंह पटेल ने कहा हमारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धेय नेता जी के स्मृतियों में जो भी वृक्ष रोपण किया जा रहा है जब वह बड़े होंगे वह छांव देंगे और पर्यावरण सुरक्षित संरक्षित करेंगे तो हम सभी लोग नेताजी के रूप में उसे मानते हुए स्वीकार करेंगे और इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाजवादी लोगों का है राष्ट्रवाद समाजवाद पर्यावरण सुरक्षित संरक्षित वाद करके माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत किया जाएगा इस कार्यक्रम में उपस्थित विनय गौड,आशीष यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चौबे सुजीत चौबे हीरामन मुन्नीलाल आशीष चौबे सुनील चौबे धनेश्वर भारती नीरज रामदेव आदिवासी सुशीला आदिवासी अवधेश कुमार, सतेन्द्र, राहुल,गुलाब,गोलू, पप्पू, पंकज,शिखा,अतवारी एवं इत्यादि सैकड़ो लोगों की उपस्थित रहें!