भारतीय आदर्श व्यापार मंडल की अपील मेडिकल कॉलेज की बदहाली पर सरकार तत्काल कदम उठाए

भारतीय आदर्श व्यापार मंडल की अपील  मेडिकल कॉलेज की बदहाली पर सरकार तत्काल कदम उठाए

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर स्थित स्टेट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोज़ की गंभीर दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद ने आयुष मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि यह संस्थान, जो प्रदेश का महत्वपूर्ण आयुष केंद्र है, इस समय बदहाली का शिकार है। पूरे परिसर में जलजमाव और गंदगी की भयावह स्थिति बनी हुई है। मरीज और डॉक्टर अस्थायी पुल के सहारे उपचार तक पहुँच रहे हैं, जबकि छात्र-छात्राएँ पानी से घिरे कमरों में बेंच और टेबल पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं।जिस कॉलेज से भविष्य के डॉक्टर समाज की सेवा करेंगे, यदि वही उपेक्षा और अव्यवस्था का शिकार होगा तो यह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों की पीड़ा तथा विद्यार्थियों का भविष्य दोनों ही इस बदहाली से प्रभावित हो रहे हैं।”भारतीय आदर्श व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि एक सामाजिक संगठन के नाते वह व्यापारियों के हितों के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी बराबर संवेदनशील रहा है। संस्था का मानना है कि इस मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।अनीस अहमद ने मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि छात्रों और मरीजों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण मिल सके l