पूजा किमोठी के नेतृत्व में छह महीने में बदला वार्ड-29 भक्तियाना का चेहरा।

श्रीनगर गढ़वाल:- अंकित उनियाल (उत्तराखंड प्रभारी)
वार्ड नंबर 29 की पार्षद पूजा किमोठी ने अपने छह माह के कार्यकाल में वार्ड में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए हैं, जिनसे जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला है। जल व्यवस्था, साफ-सफाई, रोशनी, सड़क निर्माण से लेकर पर्यावरण संवर्धन तक—हर स्तर पर विकास के प्रयास किए गए।
वार्ड में पुरानी जल लाइनें बदलने हेतु सर्वे कराया गया, कई स्थानों पर नई पाइपलाइनें बिछाई गईं। डबल स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत सड़क किनारे नई लाइटें लगाई गईं। भैरव मंदिर से सूरज के घर तक, भारत जोशी से सती के घर तक, तथा मनोज रावत से डोभाल हार्डवेयर तक टाइल्स बिछवाकर रास्तों को सुदृढ़ बनाया गया।
आवास विकास मार्ग पर 20 फीट लंबा जल निकासी नाला बनाया गया। कई गलियों में सोलर लाइटें लगाई गईं और 35 वर्षों से अंधेरे में डूबी एक गली में पहली बार बिजली की लाइन और स्ट्रीट लाइट लगाई गई।
स्वच्छता के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किए गए — नियमित सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, तथा डेंगू व मच्छरनाशक फॉगिंग अभियान दो बार चलाया गया। इसके अतिरिक्त पौधारोपण अभियान चलाकर हरियाली को बढ़ावा दिया गया तथा वर्षों पुराने खराब चैंबरों को भी बदला गया।
पार्षद पूजा किमोठी ने बताया कि:--"जनसेवा ही प्राथमिक उद्देश्य है। वार्ड के सर्वांगीण विकास हेतु कई अन्य कार्य प्रगति पर हैं। जनता का सहयोग और विश्वास ही हमारी प्रेरणा है।"