युवक व युवती ने पेड़ से लटकर दी जान, प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका

एक माह पूर्व 7 जून को हुई थी युवती की शादी

युवक व युवती ने पेड़ से लटकर दी जान, प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।बहराइच के खैरीघाट इलाके में बुधवार की - सुबह गन्ने के खेत में लगे पेड़ पर एक युवती का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं कुछ दूरी पर युवती के पड़ोस में रहने वाले युवक का भी शव लटक रहा था। दोनों अलग अलग जाति के हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुटी हुई है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम महंतपुरवा की रहने वाली अंजलि की शादी एक माह पूर्व पड़ोस के ग्राम माझा दरिया बुर्द मे रहने वाले युवक मुन्ना से हुई थी। आज सुबह ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित ग्रामीण अज्जू मिश्रा के खेत में उसका व ग्राम के रहने वाले युवक सुंदर गौतम का शव सौ मीटर के दायरे में अलग अलग पेड़ो से लटकतादेख ग्रामीणों के होश उड़ गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी सूरज राणा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को उतरवाकर परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों की माने तो दोनों में प्रेम प्रसंग था हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवती अंजलि की बुआ वती ने बताया कि पहले युवक के फंदा लगाकर जान देने की सूचना मिली थी जिसके बाद युवती ने भी फांसी लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।