विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी अध्यक्षता में संपन्न हुई, व्यापार मंडल की बैठक

विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी अध्यक्षता में संपन्न हुई, व्यापार मंडल की बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

 ललितपुर।         

                                आज दिनांक 11-07-2025 को अपर जिलाधिकारी ललितपुर की अध्‍यक्षता में जिला व्‍यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन कलैक्‍ट्रेट स्थित सभागार में सम्‍पन्‍न हुआ। जिसमें विभिन्‍न व्‍यापार मण्‍डल के पदाधिकारियों के द्वारा कई समस्‍याओं को उठाया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी के द्वारा संजय कुमार जैन के प्रकरण में जिला खा़द्य सुरक्षा अधिकारी को दुकान की जॉच कर आख्‍या उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये गये एंव विधुत विभाग के द्वारा जो स्‍मार्ट मीटर लगवाये जा रहे है उनमें मीटर के साथ तार नही लगाये जाने एंव बिल भरने पर कनैक्‍शन तुरंत जुडने आदि की समस्‍याओं उठाई गयी। अपर जिलाधिकारी नलो में आ रहे गन्‍दा पानी को शुद्व करने, मांस मछली की दुकानों को एक निर्धारित स्‍थान पर अवस्थित करने तथा घंटाघर से सावरकर चौक के मध्‍य एंव कटरा बाजार में अतिक्रमण करने वालें के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित सभी व्‍यापार मण्‍डल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक जीएसटी पंजीयन कराये जिससे प्रदेश के राजस्‍व में वृद्वि हो एंव व्‍यापारियों को भी प्रदेश एंव केन्‍द्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त हो सकें। बैठक का संचालन  हीरालाल जायसवाल, उपायुक्‍त राज्‍य कर द्वारा किया गया एंव आभार कमलेश सर्राफ के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से मनीष कुमार प्रधान सहायक,  महेन्‍द्र जैन मयूर, सुरेश जैन बढेरा, अनिल जैन बबडी,  शैलेन्‍द्र सिघई, श्री समित समैया, श्री मुकेश जैन परिवार, श्री मनीष जैन, अजित कुमार जैन अज्‍जू बाबा, शानू बाबा अनिल जैन अंचल, अभय कुमार जैन, अ‍खिलेश शर्मा इत्‍यादि बडी संख्‍या में अधिकारीगण एंव व्‍यापारी नेता उपस्थित रहें।