इनारगांव मे दीवाल की ईंट निकालकर दुकान मे चोरी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही l
जंगीगंज। कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव मे शनिवार की रात चोरों ने एक दुकान मे पीछे की दीवाल को ईंट निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार को दुकानदार की सूचना पर कोइरौना थाना की पुलिस पहुंचकर चोरो की पहचान और छानबीन मे जुट गई है, चोरी का सामान पुलिस ने सेमराध मे शनिवार की रात मे ही बरामद कर लिया है लेकिन चोरो के तलाश मे पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक इनारगांव निवासी महेंद्र गुप्ता की कपड़ा और जूता की दुकान इनारगांव मे एक निजी विद्यालय के पास सेमराध-जंगीगंज मार्ग पर पूरब पटरी पर है। महेंद्र रोज की भांति रात मे अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए और रात मे चोरो ने मौका पाकर दुकान के पीछे गेट के पास से ईंट निकालकर गेट खोला और दुकान के अंदर से साड़ी, कपड़ा और नकदी चुराकर चले गए। रविवार की सुबह जब दुकानदार महेंद्र गुप्ता को पता चला तो पुलिस को सूचना दी। कोइरौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव भी मौके पर घटना की जानकारी ली और चोरो के पहचान के लिए जुट गये। शनिवार की रात मे ही सेमराध मे पुलिस ने तीन गट्ठर कपड़ा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि महेंद्र गुप्ता के दुकान से चोरी हुआ सामान ही हैँ। हालांकि सही जानकारी पुलिस के जांच और पूछताछ से ही पता चल सकेगा। महेंद्र गुप्ता बीते 22 वर्षों से इनारगांव मे दुकान चला रहे है कभी भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई।