कुल 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 8 नमूने ग्रहित किये गये 3 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी

कुल 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 8 नमूने ग्रहित किये गये 3 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात 16 जुलाई 2025 जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में 06 संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर सरकारी/निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डाले जाने के लिये निर्देश दिये गये। उक्त के निर्देश में जनपद में कुल 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 8 नमूने ग्रहित किये गये 03 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील अकबरपुर में छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें सहयोगी ट्रेडर्स से 02 नमूने ग्रहित किये गये, कौशल ट्रेंडर्स से 01 नमूना ग्रहित किया गया, महेश बीज भण्डार से 01 नमूना ग्रहित किया गया एवं रमेश बीज भण्डार से 02 नमूना ग्रहित किया। रमेश बीज भण्डार अकबरपुर का रेट बोर्ड अध्यतन न होने के कारण एवं कौशल ट्रेडर्स अकबरपुर एन पी के पॉस मशीन में अन्य कंपनी का और स्टॉक में दूसरे कंपनी का होने के कारण नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी भोगनीपुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर में 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर, 01 उर्वरक नमूना ग्रहित किया गया। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए कार्या0-जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी डेरापुर के द्वारा तहसील डेरापुर में 04 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापा डाला गया, सुधीर खाद भण्डार नोनारी डेरापुर कानपुर देहात को स्टाक एवं वितरण रजिस्टर, स्टाक एवं रेटबोर्ड अद्यतन न पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वरिष्ठ प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्यालय उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात एवं उप जिलाधिकारी मैथा, कानपुर देहात के द्वारा तहसील मैथा में 02 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 01 नमूना ग्रहित किया गया। वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी भोगनीपुर, कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी सिकन्दरा, कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर में 04 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापा डाला गया। वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी रसूलाबाद, कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी रसूलाबाद, कानपुर देहात के द्वारा तहसील रसूलाबाद, में 04 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापा डाला गया।