रायबरेली में ताबड़तोड़ ट्रैफिक अभियान, 37 वाहन चालान, 5 सीज़

निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर के नेतृत्व में टीम ने सड़कों पर अवैध तरीके से पार्किंग कर खड़े ट्रक, चारपहिया वाहन और ई-रिक्शा पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 37 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 5 वाहनों को सीज़ कर थाने भेजा गया।
पुलिस की इस सख़्ती से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। आम नागरिकों का कहना है कि गलत पार्किंग और अव्यवस्थित ई-रिक्शा के कारण रोज़ाना जाम की समस्या बनी रहती थी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।