सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊॅंचाहार में तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊँचाहार में वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
ऊँचाहार/ रायबरेली - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊँचाहार में वार्षिक निरीक्षण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निरीक्षण का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर शुक्लागंज उन्नाव के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेन्द्र जी मिश्रा तथा उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण दल में प्रमुख रूप से - श्री संतोष कुमार द्विवेदी (PGT English) श्री मंजुल मिश्रा (PGT Phys-ics) श्री श्यामदत्त अवस्थी (कार्यालय G.K.) शामिल रहे। दल द्वारा प्रमुख -विद्यालय की अर्थ-लेखा, छात्र लेखा, शिक्षण कार्य, विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों, तथा संस्कार केंद्र सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार सिंह ने आगन्तुक निरीक्षण दल का पुष्प एवं अंगवस्त्र द्वारा स्वागत व परिचय करवाया तथा वार्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं उत्कृष्ट बनाना है।