रायबरेली में महिला हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से घर में घुसा था युवक
निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रामजीपुरम बस्तेपुर में हुई महिला की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 16 जनवरी 2026 को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि रामजीपुरम बस्तेपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय महिला अपने घर में लहूलुहान अवस्था में पड़ी है। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतका का पति उस समय ड्यूटी पर स्कूल गया हुआ था। इसी दौरान गांव का ही युवक चन्द्रमोली उर्फ वैभव त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी घर में चोरी के इरादे से घुसा।
महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने पहले लात-घूंसे मारे और फिर तकिए से मुंह दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर में रखे जेवरात चोरी करने की कोशिश की, लेकिन शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था, इसी कारण उसने चोरी की योजना बनाई थी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस पूरे मामले में थाना कोतवाली नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।