शीतलहर में सदर विधायिका अदिति सिंह का मानवीय प्रयास, जरूरतमंदों में कंबल वितरण
निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका अदिति सिंह ने जरूरतमंदों के लिए राहत कार्य करते हुए मानवीय संवेदना का परिचय दिया। गुरुवार को उन्होंने अमावां ब्लॉक के चकदादर गांव में श्री विजय साहू जी तथा जिला अस्पताल कर्मचारी कॉलोनी में श्री उदय सिंह जी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।
इसके अतिरिक्त बैरहना क्षेत्र में भी गरीब व असहाय परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया।
इस अवसर पर सदर विधायिका अदिति सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। जनसेवा ही उनका मूल उद्देश्य है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को कठिन समय में सहारा प्रदान करते हैं।