रायबरेली में हत्या कांड का खुलासा: चार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सनसनीखेज मामला सुलझा

रायबरेली में हत्या कांड का खुलासा: चार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सनसनीखेज मामला सुलझा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली। जनपद के चंदापुर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को हुए हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रायबरेली पुलिस ने मौके पर की गई त्वरित कार्रवाई और मजबूत साक्ष्यों के आधार पर इस सनसनीखेज घटनाक्रम में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है वही पांचवा अभियुक्त फरार है।

घटना के अनुसार 25 नवंबर की शाम ग्राम ओया में एक युवक की हत्या की सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मृतक विनीत सिंह (35 वर्ष) अपने घर से निकलकर खेत की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट” से चोट आना पाया गया।

जांच के दौरान मृतक के परिजन के द्वारा दिए गए तहरीर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चंदापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में एएसपी/सीओ सलोन तथा चंदापुर पुलिस टीम ने गहन पड़ताल की और घटना में शामिल 04 अभियुक्तों—प्रांशु यादव, सूरज उर्फ अन्नू, जिनेंद्र यादव तथा कुणाल यादव—को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक विनीत सिंह से पुरानी रंजिश और आपसी कहासुनी के कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। 22 नवंबर को शराब पीने के विवाद ने मामले को और बढ़ा दिया, जिसके बाद 24 नवंबर की शाम सभी अभियुक्तों ने मिलकर विनीत को रास्ते में रोका, बातचीत के बहाने बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल विनीत को तड़पता छोड़ भाग निकले और उसका मोबाइल फोन नहर में फेंक दिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अब्बड़ लकड़ी के फट्टे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेष साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर मुकदमे की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।

रायबरेली पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।