कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, सैकड़ों कन्याओं व महिलाओं ने निकाली दिव्य कलश यात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) खेरागढ़। ग्राम नगला कमाल में सोमवार को भक्ति और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब ब्राह्मण मोहल्ला स्थित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का सफल संयोजन आयोजक डालचंद शर्मा द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ परीक्षित, सावित्री देवी एवं कार्यकारी अभियंता सोनपाल शर्मा के सान्निध्य में हुआ। कथा के प्रारंभ से पूर्व गांव की सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली। वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल-नगाड़ों और भजनों की धुनों के बीच जब कलश यात्रा गांव की गलियों से गुजरते हुए कथा स्थल पर पहुंची, तो पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं की आंखों में आस्था और मन में श्रीकृष्ण भक्ति की गहराई स्पष्ट झलक रही थी। यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ 12 मई से 19 मई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात भागवताचार्य पं. विष्णुकांत शास्त्री अपनी सुमधुर वाणी से कथा वाचन कर रहे हैं। उनके प्रवचन श्रोताओं को आध्यात्मिक भावों से भर दे रहे हैं और धर्म, भक्ति व ज्ञान की राह दिखा रहे हैं। 19 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति, हवन और विशाल भंडारे के साथ यह आयोजन संपन्न होगा। आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं डालचंद शर्मा एवं ग्रामवासियों द्वारा की जा रही हैं। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।