अरुआ में टीनशेड और दीवार गिरी ,9 लोग दबे

अरुआ में  टीनशेड और दीवार गिरी ,9 लोग दबे

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा

अरुआ में टीनशेड और दीवार की गिरी,नौ लोग दबे 

- पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया 

- बारिश के कारण दीवार में पानी जाने से हुआ हादसा 

मांट। थाना मांट क्षेत्र के गांव अरुआ में बारिश के कारण दीवार और टीनशेड भरभरा कर गिर गई जिसमें छोटे बच्चे सहित नौ लग दब गए।ग्रामीणों की मदद से दबे लोंगो को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया जिसमें दो बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। अरुआ निवासी भूरा ने बताया की उनके घर के बाहर बारिश के पानी भर गया था जिसके कारण घर की दीवार और टीनशेड गिर गये जिसमें भूरा व उसकी पत्नी राधा व भूरा की पुत्री प्राची उम्र 9 वर्ष, भूरी 6 वर्ष,चिराग चार वर्ष, गीता और अजय और बहन पूजा व पूजा की लड़की वैष्णवी उम्र 3 वर्ष घायल हो गये। सभी का इलाज सीएचसी मांट पर चल रहा है।