भदोही में हाईवे के उत्तरी लेन एक माह बाद चालू हुआ आवागमन

भदोही में हाईवे के उत्तरी लेन एक माह बाद चालू हुआ आवागमन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

जंगीगंज। श्रावण माह में जीटी रोड का उत्तरी लेन कावरियों के लिए आरक्षित था जिससे हाईवे के दक्षिणी लेन से ही दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन हो रहा था और शनिवार से अब उत्तरी लेन से आवागमन चालू हो गया। और प्रयागराज से वाराणसी के तरफ अब वाहन उत्तरी लेन से जाने लगे। और दक्षिणी लेन पर वाराणसी से प्रयागराज के तरफ वाहन अपनी लेन से जाते दिखे। एक माह बाद दोनों तरफ से आवागमन चालू होने से लोगो ने राहत की सास ली। दोनों तरफ से आवागमन होने से कई दुर्घटनायें भी हुई और जाम की समस्या भी बनी रही।