कंपोजिट स्कूल डिलिया की छात्रा कंचन का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित

कंपोजिट स्कूल डिलिया की छात्रा कंचन का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर /विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठा के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड 2024 _25 की जनपद स्तर की प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट प्रतियोगिता राजकीय⁰ बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया ,वाराणसी में दिनांक 26 जुलाई 2025 को आयोजित हुई जिसमें गाजीपुर के सदर ब्लॉक की कंपोजिट स्कूल डिलिया की कक्षा 7 की छात्रा कंचन का प्रोजेक्ट जो "स्वचालित नाली सफाई प्रणाली " पर था जिसको उन्होंने अपनी विज्ञान की गाइड शिक्षिका डॉक्टर रितु श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बनाया ,वह राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ है। पूरे विद्यालय परिवार तथा विभाग में हर्ष का माहौल है।