श्रावण मास के तृतीय सोमवार की पूर्व संध्या पर गौरीशंकर बाबा का भव्य श्रंगार कर दिया गया बर्फानी का रूप

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l श्रावण मास के तृतीय सोमवार की पूर्व संध्या पर गौरीशंकर बाबा का भव्य श्रंगार कर दिया गया बर्फानी का रूप हरगाँव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के हरगांव नगर पंचायत में स्थित पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ बाबा गौरीशंकर दरबार में तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर बाबा गौरीशंकर का भव्य श्रंगार कर बर्फानी बाबा का रूप दिया गया।जिसमें हजारों शिवभक्तों ने भाग लिया।प्राप्त जानकार के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव में श्रावण मास के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार रात लगभग 10 बजे सूर्य कुण्ड तीर्थ स्थित पौराणिक गौरीशंकर मंदिर में भगवान शंकर,माता पार्वती और नंदी बाबा के साथ साथ नीलकंठ महादेव मंदिर में भी भव्य श्रंगार कर बाबा बर्फानी का रूप दिया गया। बर्फानी बाबा के रूप में भूतभावन भगवान गौरीशंकर के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।ज्ञातव्य रहे कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन में गौरीशंकर को बाबा बर्फानी का रूप दिया गया। इसके लिए लखीमपुर से एक टीम आई थी। जिसने 100 कुंतल बर्फ की सिल्लियों के साथ भव्य एवं दिव्य श्रंगार किया।जिसके बाद सामूहिक महाआरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया।बाबा बर्फानी के रूप में भगवान गौरीशंकर के दर्शन करने के लिए रविवार देर रात तक तांता लगा रहा। श्रद्धालुगण पूजन अर्चन कर गौरीशंकर बाबा के बर्फानी रूप को अपने कैमरे में कैद करने लगे।भव्य श्रंगार करने में अरविन्द अवस्थी,अमित मिश्रा, वीरेन्द्र गुप्ता,मदन श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला,करुणा शंकर अवस्थी,रामू अवस्थी, पंकज सिंह,मनोज गुप्ता,मिन्टू अस्थाना,विनय अवस्थी, चक्रेश मिश्रा आदि का प्रमुख योगदान रहा।