"राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की जिला इकाई गठन को लेकर वृंदावन में अहम बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या होंगे शामिल" ا

---
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की जिला इकाई गठन को लेकर वृंदावन में अहम बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या होंगे शामिल
वृंदावन (मथुरा), 27 जुलाई।
सवर्ण समाज की सुरक्षा और संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की ओर से आज रविवार को वृंदावन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक सुबह 10 बजे श्री कुंज बिहारी प्रॉपर्टी डीलर, ढहरूआ रोड, पानी गांव (भोपत ढाबा के पास) पर संपन्न होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में मथुरा जिले की इकाई का गठन किया जाएगा और समाज के कर्मठ, जिम्मेदार युवाओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
प्रमुख पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है –
राष्ट्रीय प्रचारक: आचार्य पवन गौतम
मथुरा जिलाध्यक्ष: कृष्णा उपमन्यु (राया)
जिला उपाध्यक्ष:
हरि ॐ राजपूत (वृंदावन)
विकास ठाकुर (टाउनशिप)
जिला आंदोलन प्रमुख: ठाकुर शिवम बरारी (टाउनशिप)
जिला प्रभारी: बिल्लू पं. लोहबन
जिला मीडिया प्रभारी: राहुल शर्मा 'कुमा'
जिला महासचिव: सोनू शर्मा
जिला महामंत्री: ऋतुराज ठाकुर (अधिवक्ता, फरह)
राया नगर इकाई –
अध्यक्ष: प्रमोद भारद्वाज
सचिव: कृष्णा रावत
प्रचारक: उमेश पाराशर (विसहुलि)
मथुरा नगर इकाई –
महामंत्री: अधिवक्ता प्रतीक शर्मा
प्रचारक: आचार्य मधुमंगल शर्मा
सचिव: रोहित सारस्वत
आईटी सेल प्रभारी: दुष्यंत सारस्वत
बैठक के आयोजक आचार्य पवन गौतम (राष्ट्रीय प्रचारक) ने27 सभी सवर्ण बंधुओं से समय पर उपस्थित होकर समाज की मजबूती और अधिकारों की रक्षा हेतु संगठित होने का आह्वान किया है।