सीएचसी हरगांव में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां जच्चा बच्चा को फर्स पर लिटाया

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l सीएचसी हरगांव में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां जच्चा बच्चा को फर्स पर लिटाया हरगांव सीतापुर-- सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में खुलेआम स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की जच्चा बच्चा को फर्स पर लिटाकर धज्जियां उडाई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में एक महिला को प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को फर्स पर लिटाकर स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही है।जो कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री मा.बृजेश पाठक के व्दारा दिया जा चुका है।सीएचसी हरगांव के अधीक्षक संजय सिंह गौर आंख कान मूंद कर बैठे रहते है।आखिर कौन है इस घटना का असली जिम्मेदार। अगर इस तरह से कहीं जच्चा बच्चा को संक्रमण हो जाय तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इस घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौन है।जो जांच का विषय है।