हरेला पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर तिमली के छात्रों ने किया सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
आज हरेला पर्व के पावन अवसर पर राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली, पौड़ी के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा कंडोलिया स्थित ठाकुर जी मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही परिसर के आसपास फूलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने न केवल सफाई कार्य में भाग लिया, बल्कि पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई। विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां आने वाली पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम हैं।