नगर पंचायत के वार्डों में लगी सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकी भारी अनियमितता के कारण बनी शोपीस, सभासदों ने ईओ व अध्यक्ष के नाम लिखा पत्र, डीएम को सौंपा

नगर पंचायत के वार्डों में लगी सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकी भारी अनियमितता के कारण बनी शोपीस,  सभासदों ने ईओ व अध्यक्ष के नाम लिखा पत्र, डीएम को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l नगर पंचायत के वार्डों में लगी सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकी भारी अनियमितता के कारण बनी शोपीस, सभासदों ने ईओ व अध्यक्ष के नाम लिखा पत्र, डीएम को सौंपा हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव के सभासदों ने नगर पंचायत के वार्डों में सरकार की स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत ठेकेदारो बनाई गई सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकियां अपनी व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं के कारण शोपीस बनकर रह गयी है।जिसके क्रम में नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत के ईओ व अध्यक्ष के अनियमितताओं को उजागर करते हुए उसे ठीक कराने हेतु एक सभासदों के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र को देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि जिलाधिकारी सीतापुर को दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव में विगत दिनों केंद्र व प्रदेश सरकारों की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ पेयजल मिशन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत के सभी वार्डो में सौर ऊर्जा से संचालित नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकियां लगाई गई थी।जिसका निर्माण ठेकेदारों के व्दारा कराया गया था।जिसमें अनेकों प्रकार की अनियमितताऐं देखने को मिली है।जिसको देखते हुए नगर पंचायत के सभासदों परवेज आलम,मो.हारून कुरैशी, ऋषभ गुप्ता,शोएब खां,मो.सलीम ,उमेश जयसवाल, प्रताप नारायण जोशी,विंदेश्वरी देवी, मलका गौशिया,गुड्डी देवी व राजेश्वरी देवी आदि ने आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां व अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र को संबोधित ज्ञापित पत्र में अनियमितताओं में ठेकेदार के व्दारा टंकी की दिवारों पर प्लास्टर न किया जाना,सोलरपैनलों को बंद कर सभी टंकियों को बिजली से कनेक्शन कर चालू करना जो शासन की मंशानुरूप नहीं है,टंकियों की सुरक्षा हेतु पेंट न किया जाना,वार्डों की स्ट्रीट लाइटों का सही तरीके से संचालित न कराया जाना आदि कमियां पाई गई। जिसको लेकर सभासद ने एक ज्ञापित पत्र अध्यक्ष को सौंपते हुए उसकी प्रतिलिपि डाक व्दारा जिलाधिकारी सीतापुर व नगर आयुक्त को भेजी गई है।जिसमें शासनादेश के अनुसार सौर ऊर्जा पैनलों से टंकियों का संचालन किए जाने का उल्लेख किया गया है।इस संबंध में जब नगर पंचायत हरगांव के अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र से दूरभाष पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो घंटी बजती रही मगर उनका फोन नही उठा।