स्कूल कॉलेजों में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मनाया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम

स्कूल कॉलेजों में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मनाया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम
स्कूल कॉलेजों में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मनाया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। भाई बहन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर स्कूल कॉलेजों में भी रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कल्याण भारती इंटर कॉलेज कालूपुर पाही, शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज लोदवारा, बैजनाथ भारद्वाज इंटर कॉलेज बेडी पुलिया सरस्वती शिशु मंदिर शंकर बाजार करवी, राजपूत शिक्षा मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोभा सिंह का पुरवा करवी आदि स्कूलों में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया और भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। कल्याण भारती इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल कल्पना राजपूत ने कहा कि रक्षाबंधन का पावन त्यौहार प्राचीन समय से हिंदू धर्म में मनाया जाता है वैसे तो यह भाई बहन का त्यौहार है जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है लेकिन वर्तमान समय में जो महिलाओं और बालिकाओं के साथ ऐसी घटनाएं गलत होती हैं उनको देखते हुए भाई-बहन का त्योहार स्कूल कॉलेजों में भी मनाये जाने की आवश्यकता महसूस की गई ताकि समाज में जो नैतिक मूल्यों की कमी दिख रही है, उन नैतिक मूल्यों में सुधार लाने के लिए बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दिए जाने का प्रयास किया गया है । प्रधानाचार्या का कहना है कि स्कूलों, संस्थाओं संगठनों व समाज में महिलाओं के ऊपर तरह-तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, उन संबंधों में सुधार लाने के उद्देश्य से इस तरह का रक्षाबंधन कार्यक्रम कॉलेज में प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। प्रबंधक जेपी राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज में कार्य की अधिकता के कारण शिक्षक अपने कर्तव्य से हटते जा रहे हैं और बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्य विकसित नहीं हो पा रहे हैं जिससे यह विभीषिका भविष्य में देखने को मिलती है कि आए दिन छोटी-छोटी बालिकाओं के साथ गलत कार्य हो जाते हैं इसलिए प्रधानाचार्या द्वारा कॉलेज में यह प्रोग्राम करने को सोंचा ताकि बच्चों को उसके महत्व को बताया जा सके । उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए प्रधानाचार्या की सोंच को सराहा और कहा कि इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के माध्यम से भाई बहन के रिश्ते को बताया गया ,राह में चलती हुई बालिकाओं से या अपनी माता से, बहन से, भाभी से किस प्रकार का व्यवहार किस प्रकार का दृष्टिकोण हमको रखना चाहिए। कल्याण भारती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत ने छात्र-छात्राओं से कहा कि समाज तथा घर परिवार में हमें अपना अच्छा दृष्टिकोण रखना चाहिए ताकि वर्तमान में जो समस्याएं आ रही हैं उनपर धीरे-धीरे नियंत्रण हो सके।