गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार करेंगे 08 जुलाई को शिलान्यास

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार करेंगे 08 जुलाई को शिलान्यास

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।सीतामढ़ी भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 08 अगस्त 2025 को करेंगे ज़िले के पुनौराधाम स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मन्दिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास। साथ रहेंगे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार। उक्त जानकारी देते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल (पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार) ने मीडिया से कहा मंदिर परिसर के समग्र विकास हेतु 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 165 करोड़ 57 लाख है। आगे उन्होंने कहा मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास हेतु कुल 882 करोड़ 87 लाख की योजना की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है, जिसमें मंदिर परकोटा का निर्माण, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, यात्री अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, जन सुविधाएं, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, पर्यटन सुविधा केन्द्र, टेंसाइल छतरी का निर्माण, ई-कार्ट स्टेशन, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, म्यूजियम, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला एवं पाठशाला, कैफिटेरिया एवं फूड कोर्ट, यात्री डोरमेट्री, भवन तथा मन्दिर रोड पाथवे एवं पार्किंग का निर्माण होगा। आगे डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा बनने वाला माता जानकी मंदिर उत्तर प्रदेश के श्री राम मंदिर की तर्ज पर ही बनेगा, जिसकी ख्याति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी।