विधायक ,,सिंगरौली रामनिवास शाह ने अपने कार्यालय में बड़े धूमधाम से रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ हजारों की संख्या में बहने हुई शामिल विधायक द्वारा रक्षाबंधन को भव्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग , लिया वहीं बहनों ने विधायक को राखी बांधने के बाद उनके माथे में तिलक लगाकर लंबी उम्र का वरदान मांगा इस अवसर पर विधायक के द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप हेल्मेट के साथ टिफिन भी बाँटा विधायक रामनिवास शाह ने कहा की बहनो के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी एक भाई की होती है इस समय बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर इस कार्यक्रम में मौजूद बहनों को उनके द्वारा हेल्मेट दिया गया व हर घर परिवार के लोगों को सुरक्षा का ध्यान देने के लिए शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय व्यक्तियों ने रक्षाबंधन का पर्व भव्य रूप में मनाने को लेकर सराहना भी की !