दुद्धी विधानसभा में एकलव्य मॉडल विद्यालय खोले जाने की मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्र के माध्यम से मंत्री से आग्रह किया कि जनजातीय बाहुल्य इस सीमावर्ती क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तत्काल आवश्यकता है। श्रवण सिंह गोंड ने अपने पत्र में बताया कि दुद्धी विधानसभा उत्तर प्रदेश की अंतिम विधानसभा है, जो झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे चार राज्यों की सीमाओं से जुड़ी हुई है। इस क्षेत्र में अब भी आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे वे लगातार शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना वर्ष 1998 में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य दूरदराज और जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। ऐसे विद्यालय न केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं। गोंड ने मंत्री से आग्रह किया कि दुद्धी क्षेत्र में एकलव्य मॉडल विद्यालय की स्थापना से न केवल शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा, बल्कि आदिवासी बच्चों के भविष्य को भी संवारने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की। ज्ञापन सौंपते समय श्रवण सिंह गोंड ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार जनजातीय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस पहल को प्राथमिकता देगी। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल भी मौजूद रहेl