श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जनता टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किया गया भव्य आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।
योगेश जायसवाल।
लखनऊ। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग जवाहर भवन उत्तर प्रदेश से निर्देश मिलने के पश्चात संसथान जनता टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा बिहारीपुर सआदतगंज लखनऊ में नटखट कान्हा का भव्य संगीतमय आयोजन किया किया प्रस्तुति में कान्हा जी द्वारा की जाने वाली अठखेलियों का नन्हे मुन्हे कलाकारों द्वारा जीवंत प्रस्तुती दी गई कार्यक्रम मुख्य रूप से विनीता देवी और साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे विनीता देवी मुख्य गायिका किरण एवं रिंकी सह गायिका वाद्य यंत्र में शैलेन्द्र सिंह पैड, ऑर्गन सुनील सिंह , ढोलक सनी , नृत्य रेनू विशवकर्मा, ख़ुशी एवं नैंसी मनीष एवं शगुन द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यकर्म को उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया संस्था की प्रबंधक एवं अध्यक्ष श्रीमती शिखा प्रकाश द्वारा प्रसाद वितरण का पश्चात सभी कलाकारों एवं उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया।