नगर पंचायत के कार्यों की शासन की स्वीकृत हेतु भेजी जाने वाली डीपीआर को लेकर सभासदों की नाराजगी प्रकट करते हुए इओ को थमायी नोटिस

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l नगर पंचायत के कार्यों की शासन की स्वीकृत हेतु भेजी जाने वाली डीपीआर को लेकर सभासदों की नाराजगी प्रकट करते हुए इओ को थमायी नोटिस हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत में इन दिनों सभासदों व ईओ के बीच एक वैचारिक वैमनस्यता की लकीर खिंचती नजर आ रही है।जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।इसी को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने ईओ को एक शिकायतीपत्र भेजकर शासन को भेजी जाने वाली डीपीआर को सभासदों के साथ साक्षा करके ही भेजने की बात की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव के सभासद परवेज आलम,ऋषभ गुप्ता,शोएब खां,उमेश जयसवाल, प्रताप नारायण जोशी ,मलका गौशिया,मो.सलीम, विंदेश्वरी देवी,गुड्डी देवी,व राजेश्वरी देवी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत श्रीश मिश्र को एक शिकायतीपत्र देकर नगर पंचायत के वार्डों में होने वाले कार्यों की शासन को स्वीकृत हेतु भेजे जाने वाली डीपीआर को बिना सभासदों के संज्ञान में लाए भेजा जाना सभासदों के साथ छलावा है, का आरोप लगाया है।सभासदों ने मांग की है कि सभासदों की बैठक में बिना वार्डों के कार्यों के प्रस्ताव रखे शासन को कोई भी डीपीआर न भेजी जाय।जिससे प्रदर्शिता बनी रहे।