छै माह से बंद है हाईमाक्स व स्ट्रीट लाइट पूरा वार्ड अंधेरे में डूबा सूचना देने पर भी नही जागी नगर पंचायत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी छै माह से बंद है हाईमाक्स व स्ट्रीट लाइट पूरा वार्ड अंधेरे में डूबा सूचना देने पर भी नही जागी नगर पंचायत हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के एक वार्ड में लगभग छै मास से हाईमाॅक्स व स्ट्रीट लाइटें बंद होने से बरसात के मौसम में रातों में पूरे वार्ड में अंधेरा छाया रहता है।जबकि वार्ड मेंबर ने जून व जुलाई में शिकायत भी की थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव के वार्ड मुरादनगर में लगभग छै माह से हाईमाॅक्स सहित वार्ड की 40 स्ट्रीट लाइटें बंद पडी है।जिससे पूरा वार्ड बरसात के मौसम में अंधेरे में डूबा हुआ है।जिसकी नगर पंचायत हरगांव के वार्ड मुरादनगर के सभासद शोएब खान ने नगर पंचायत हरगांव के अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र को 6जून व 24जुलाई 25को शिकायतीपत्र दिया है।परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।वार्ड सभासद शोएब खान ने बताया कि आजकल बरसात का मौसम है।कीडे मकौडे सडक पर निकल रहे है।वार्ड निवासीगण रात के अंधेरे में बाहर निकलने से डरते है।