प्राकृतिक आपदा से पिड़ित व्यक्तियो को राहत राशि का समय पर कराये वितरणः-मुख्यमंत्री़ एयर एम्बुलेश एवं राहगीर योजना को आम लोगो बीच व्यापक स्तर पर कराये प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री ने व्हीसी के माध्यम से अधिकारियो को दिए निर्देश

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने व्हीसी के माध्यम से अधिकारियो को प्राकृतिक आपदा से पिड़ित व्यक्तियो को समय पर राहत राशि उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने एयर एम्बुलेश एवं राहगीर योजना का आम लोगो के बीच व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने एवं आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेश द्वारा मरीज को प्राथमिक रूप से शासकीय चिकित्सालयो अथवा सर्व चिकित्सयुक्त चिकित्सालयो में उपचार हेतु भर्ती कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर लापता बेटियो को खोज कर परिजनो को सौपने के निर्देश दिए। तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियो को शत प्रतिशत लाभ देने के साथ ही योजनाओ में मिलने वाली सब्सीडी एवं ऋण अनुदान राशि का समय से हितग्राहियो को उलंब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुग्ध संघ में हुयें अनुबंधो के संबंध में समिति के सदस्यो को अवगत कराया। उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण के दौरान जो भी समस्या आ रही है उनमे सुधार कर हितग्राहियो छात्रो को लाभान्वित कराये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को मिलने वाली किस्तो समय पर भुगतान करने के साथ साथ आवास के निर्माण की लगतार मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य प्रक्रिया में है उन्हे गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारो के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रबंध करने एवं जन्म अष्टमी दशहरा, नवरात्रि के त्योहारो को परम्परा के अनुसार मानने के निर्देश दिए। तथा आगामी माह के समाधान विंदुओ के विषय को सप्ताहिक समय सीमा बैठक में शामिल कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। तथा जिला स्तर पर गठित होने वाली समितियों को गठित करने के निर्देश दिए। व्हीसी के दौरान कलेक्ट्रेट के एनआईसी से कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।