प्रयागराज मे बुधवार की सुबह से ही तेज बारिश और चलती तेज हवाओ के साथ गड़गड़ाहट लोगो को डराती रही

प्रयागराज मे बुधवार की सुबह से ही तेज बारिश और चलती तेज हवाओ के साथ गड़गड़ाहट लोगो को डराती रही

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज-:बुधवार को अचानक शुरू हुई तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली की तेज चमक लोगो को डराती रही। सुबह कि तेज बारिश और गड़गड़ाहट ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा।और साथ अपने काम पे जाने वाले लोग भी समय से नही पहुंच सके। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जलवायु एवं समुद्र अध्ययन केन्द्र के प्रो.शैलेन्द्र राय ने बताया कि आने वाले दिनो मे भारी बारिश की सम्भावना इसी प्रकार बनी रहेगी। दिन मे भी इसी प्रकार बादलों के छाए रहने और रूक रूक कर बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। पिछले कुछ दिनो से उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगो को थोड़ी राहत मिली है। तेज बारिश के कारण खेत मे काफी  पानी हो जाने से किसान को धान कि लगान करने मे और आसानी हो गई।जहां किसान पानी कि जरूरत के लिए जूझ रहे थे वही अब कुछ दिनो के लिए राहत कि सास मिल गयी है