माता वैष्णोदेवी के दर्शन को दरियाबाद के गंगौली से गये करीब 30 यात्री फंसे हुए हैं

माता वैष्णोदेवी के दर्शन को दरियाबाद के गंगौली से गये करीब 30 यात्री फंसे हुए हैं

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।तहसील सिरौली गौसपुर ब्लॉक दरियाबाद के ग्राम पंचायत गंगौली से करीब 30 लोगों का जत्था 25 अगस्त को लखनऊ से जम्मू कटरा के लिए निकाला था 26 अगस्त को यह लोग कटरा पहुंच गए और होटल पर रूम लेकर आराम कर ही रहे थे कि माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में भूखलन होने से यात्रा को रोक दी गई है । तब से यह लोग कमरे पर ही रह रहे हैं । जत्था का नेतृत्व कर रहे दरियाबाद पश्चिम के भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने बताया कि यहां पर हम लोग 26 तारीख से रुके हुए हैं यहां सेवादार लंगर लग रहे हैं उसी में लाइन में लगकर भोजन करते हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर वहां की स्थिति के बारे में बताया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। सरवन कुमार वर्मा, बृजेश कुमार वर्मा केवल रावत, अजय वर्मा, मोटकऊ काका, अखिलेश वर्मा विनय वर्मा अभय वर्मा विवेक वर्मा सचिन वर्मा मनजीत वर्मा ज्ञानेंद्र वर्मा शुभम वर्मा शिवजीत वर्मा सौरभ वर्मा, पूनदीन रावत, जगन्नाथ वर्मा पुष्पेंद्र वर्मा शांति देवी मधु वर्मा रेखा वर्मा निधि वर्मा सिपला वर्मा छाया वर्मा रुद्र वर्मा वंदना वर्मा सत्यम वर्मा सक्षम वर्मा मीनू वर्मा प्रेमलता वर्मा आरुष वर्मा आदि