पी0बी0 गर्ल्स इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स शिविर का हुआ समापन

संत कबीर नगर 20 अगस्त। पी0बी0 गर्ल्स इण्टर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में आयोजित विगत दिनांक 18 से 20 अगस्त तक तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आज भव्य समापन हुआ।
प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने बताया कि 03 दिवसीय प्रथम, द्वितीय सोपान स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ उपस्थित रहे। तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स शिविर के समापन समारोह अवसर पर आज सर्वप्रथम विद्यालय में स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ तीसरे दिन की शुरुआत हुई जिसमें बच्चों ने टेंट बनाए, बिना बर्तन के भोजन लिट्टी चोखा सहित अन्य गैजेट्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य व निर्णायक द्वारा टेंट का निरीक्षण किया गया जिसमें सावित्रीबाई फुले टोली प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर अहिल्याबाई व तृतीय स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई टोली रही। मुख्य अतिथि व विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं द्वारा बनाए गए बिना बर्तन के भोजन लिट्टी चोखा का भरपूर आनंद लिया गया, बच्चे अपने बीच जिला विद्यालय निरीक्षक को पाकर अत्यंत प्रसन्न थे। मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की तालियों का भी प्रदर्शन किया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल पहना कर प्रोत्साहित करते हुए छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया गया तथा ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया और राष्ट्रगान के साथ आज का यह कार्यक्रम सहर्ष संपन्न हुआ। जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर रिचा श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, शगुफ्ता परवीन वंदना यादव, सविता, किरण बाला, सबीना, राजमनी, विद्यालय की गाइड कैप्टन संध्या व विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।