बरसात और दुर्गम रास्तों नादी नालो को पार कर गर्भवती महिलाओ बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है उनकी स्वास्थ्य सेवाएं

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / सिंगरौली जिले के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी ऐसे कई गांव बसे हैं जहां पहुंचना आसान नहीं होता, खासकर बरसात के मौसम में। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से वहां भी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मिलकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं। वे न केवल बच्चों को बीसीजी, डीपीटी, पोलियो, खसरा-रूबेला और हिपेटाइटिस-बी जैसे अनिवार्य टीके लगवा रहे हैं बल्कि गर्भवती महिलाओं की जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर भी कर रहे हैं। सामुदायिक स्तर पर लगातार जागरूकता फैलाने से अब माताएं स्वयं टीकाकरण स्थलों पर आ रही हैं और बच्चों का पूरा टीकाकरण करवाने के साथ-साथ अपनी जांच भी करा रही हैं।इन प्रयासों से जिले में टीकाकरण दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हो रही है।