रूद्रपुर में सभासद कार्यालय पर तीसरी बार तोड़फोड़

सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर ले गए बदमाश, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया)। नगर पंचायत रूद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड की सभासद नूरी खातून के कार्यालय पर शरारती तत्वों ने तीसरी बार हमला किया। बीती 19 अगस्त की रात पोस्टर-बैनर फाड़े गए और हाल ही में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चुरा लिया गया। सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली के अनुसार 12-13 और 16-17 अगस्त की रात भी इसी तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। लगातार हमलों से परिवार व स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि एक सप्ताह में तीन बार वारदात होने के बावजूद पुलिस की ठोस कार्रवाई क्यों नहीं दिख रही—क्या अपराधियों के हौसले पुलिस की लापरवाही से बुलंद हैं?