डेढ़ लाख राखी लिफाफे बिक्री कर बनारस परिक्षेत्र ने बनाया पूरे यू पी में बनाया आकाश चूमता नया रिकॉर्ड

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /भारतीय डाक विभाग बनारस परिक्षेत्र ने राखी के त्यौहार पर विशेष राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री की और एक नए आसमान की बुलंदियों को छूते हुए एक लाख पचास हज़ार एक सो बावन राखी लिफ़ाफ़े का निर्माण किया है। कर्नल विनोद कुमार पी एम जी वाराणसी ने बताया कि पिछले साल पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में केवल दो हज़ार नौ सौ राखी लिफाफ़ों की बिक्री हुई थी लेकिन इस वर्ष हमने लक्ष्य को बड़ा कर दिया। प्रणव कुमार चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश ने बताया कि बनारस में आसमान को छूने वाले रिकॉर्ड की तुलना किसी भी अन्य स्तर पर नहीं की जा सकेगी क्यूंकि बनारस ने पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी परिक्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में राखी लिफाफे बिक्री की है जो उत्तर प्रदेश के सभी परिक्षेत्रओं की कुल संख्या से ज़्यादा है। कर्नल विनोद ने अपने संबोधन में कहा कि जब उनको पता चला कि बीते साल सिर्फ़ दो हज़ार नों सौ राखी लिफ़ाफ़े डाकघरों में बिक्री हुए थे तो उन्होंने इस अवसर को एक चुनौती के तौर पर स्वीकार किया और साथ ही स्टाफ के सदस्यों के लिए एक मार्केटिंग प्रबंधन मॉडल का इम्तहान के रूप में इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया। इस मार्केटिंग टेक्नीक सिखाने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रत्येक डाकघर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के स्थान पर हर स्टाफ सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित करने को निर्देश दिए। उन्होंने अपनी टीम को बड़ा लक्ष्य सोचने के लिए प्रोत्साहित किया और एक लाख से अधिक का टारगेट दिया। कोर ग्रुप के सदस्यों में परमानंद सहायक निदेशक, अतुल सहायक निदेशक, पल्लवी सहायक अधीक्षक, विपिन सहायक अधीक्षक और सौरभ सहायक शामिल किए गए। सभी 1729 डाकघरो के सभी कर्मचारियों को उनके क्षेत्र के विभिन्न पैमानो जैसे हॉस्टल और कॉलेज एवं स्कूलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए टारगेट दिए गए। साथ ही अन्य प्रशासनिक कार्यलयों के स्टाफ को मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। कर्नल विनोद ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी डाकघरों में बिक्री पर विशेष निगरानी रखी गई और जहाँ जहाँ कुछ कमी पाई गई वहाँ विशेष सलाह दी गई । उनके अनुसार इस अभियान को तेज गति देने के लिए एक विशेष वीडियो क्लिप तैयार की गई जिसमें सुश्री पल्लवी ने विभिन्न स्लोगन लिखे और प्रत्येक मंडल के काउंटरों पर फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया।इंडिया पोस्ट के एंबेसडर पोस्टमैन ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में राखी लिफाफे की माँग को पूरा किया। इस अपार सफलता के लिए बधाई देने के लिए कर्नल विनोद ने वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने सुश्री पल्लवी सहायक अधीक्षक को एक विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया।