राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली में (राखी एवं मेहंदी)प्रतियोगिता का आयोजन।

राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली में (राखी एवं मेहंदी)प्रतियोगिता का आयोजन।

पौड़ी गढ़वाल। अंकित उनियाल

पौड़ी। पर्वों और परंपराओं की खुशबू से महकते राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली के प्रांगण में गुरुवार को रक्षा बंधन के अवसर पर मेहंदी एवं राखी बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति की रंगत झलकती रही। छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था रावत, द्वितीय स्थान आइसा और तृतीय स्थान दीपिका रावत को प्राप्त हुआ। राखी बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम दिया भंडारी, द्वितीय सोनिका नेगी तथा तृतीय सिया बिष्ट रहीं। बच्चों द्वारा बनाई गईं सुंदर राखियां और मेहंदी डिज़ाइन सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं।

कार्यक्रम के दौरान संकुल स्तर की खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहे आयुष नेगी और रतनेश रमोला को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के साथ विद्यालय के प्रांगण में तालियों की गूंज लंबे समय तक सुनाई देती रही।

प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और भारतीय परंपराओं के प्रति प्रेम को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में सभी ने भाई-बहन के इस पावन पर्व की मिठास और एकता का संदेश साझा किया।