नगर निगम श्रीनगर द्वारा अल्केश्वर घाट पर सघन सफाई अभियान।

श्रीनगर गढ़वाल(अंकित उनियाल)
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देशों के तहत नगर निगम श्रीनगर द्वारा अल्केश्वर घाट पर आज एक सघन सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की निगरानी नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा की गई।
प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक नगर निगम के कर्मचारियों ने घाट एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जलभराव वाले स्थानों को साफ कर मिट्टी से भरा गया।इस दौरान घाट से करीब 20 किलो प्लास्टिक, बोतलें एवं अन्य अपशिष्ट एकत्रित किया गया। अभियान के अंत में घाट को जैटिंग मशीन से अच्छी तरह धोया गया।
इस स्वच्छता अभियान में वार्ड 16 के पार्षद राजकुमार एवं वार्ड 18 की पार्षद रेखा लिंगवाल सहित नगर निगम के अनेक कर्मचारी और अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इनमें रविराज सिंह बंगारी, गायत्री बिष्ट, रघुवीर राय, आनंद भंडारी, रविन्द्र सिंह, विपिन रावत, हिम्मत रावत, प्रवीण रावत, विजय राणा, सुनीता जोशी, वंदना, शिवानी, संजीव कुमार, दाताराम व श्यामलाल प्रमुख थे।
अभियान के समापन पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि इस प्रकार के सघन सफाई अभियान नगर निगम स्तर पर हर पखवाड़े आयोजित किए जाएं। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों एवं घाटों को गंदा करने वालों पर एंटी लिटरिंग और एंटी स्पिटिंग के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का यह प्रयास, स्वच्छता की ओर एक मजबूत कदम है।