गड्ढे में डूब जाने से युवक की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर परिसर स्थित तालाब के बगल गड़ही में डूबने से युवक अखिलेश सरोज की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी सेवा लाल सरोज का पुत्र अखिलेश सरोज 22 वर्ष प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी मंदिर में आया था, तालाब के पीछे गड़ही में उसका शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया युवक प्रतिदिन गढ़ही में जाकर कमल के फूल को तोड़कर दुकानदारों को बेच दिया करता था आज भी वह कमल तोड़ने के लिए गया था जिसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और पानी में गिर गया। उक्त घटना को देख रहे कुछ छोटे बच्चे शोर करते हुए मंदिर के बाहर पहुंच कर लोगों को घटना के बारे में बताएं जब तक लोग पहुंच कर पानी में गिरे युवक को बाहर निकालते तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह चौकी प्रभारी दिनेश समेत पुलिस कर्मियों ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में लग गए। मृतक के बारे में बताया जाता है कि मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था,किसी ईंट भट्ठे पर काम करके परिवार का जीवीको पार्जन करता था।