10 हजार इनामी बदमाश का खैरीघाट पुलिस टीम के साथ इनकाउंटर, गिरफ्तार

बहराइच

10 हजार इनामी बदमाश का खैरीघाट पुलिस टीम के साथ इनकाउंटर, गिरफ्तार
10 हजार इनामी बदमाश का खैरीघाट पुलिस टीम के साथ इनकाउंटर, गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।खैरीघाट थाने की पुलिस ने मंगलवार आधी रात में गश्त के दौरान इमामगंज से सोहबतिया जाने वाले मोड़ पर थानाध्यक्ष राशिद अली के नेतृत्व में दबिश दी। घेराबंदी देख बाइक सवार बदमाश ने गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश संकल्पा निवासी नूर मोहम्मद के दांये पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को शिवपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि खैरीघाट थानाध्यक्ष राशिद अली का मंगलवार आधी रात में जब वह गश्त पर थे। तब उन्हे सूचना मिली कि चोरी मामले में वांछित नूर मोहम्मद चोरी का सामान बेचने के लिए निकला है । थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ तलाश में थे। इमामगंज से सोहबतिया की तरफ़ जाने वाले मोड़ पर बाइक सवार आता हुआ दिखा। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तभी उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर फरार होने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई जिसमें नूर मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके पास से एक  देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने उसकी मौके से हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए घायल सीएचसी शिवपुर भेजा गया था। उसे कड़ी सुरक्षा में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जहां उपचार चल रहा है।