सरयू नदी घाघरा का का घट रहा है जलस्तर

सरयू नदी घाघरा का का घट रहा है जलस्तर

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी घाघरा का जल स्तर घटने लगा कटान की सम्भावना बढ रही है। अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन सिरौलीगुंग कोठीडीहा बबुरी सरदहा तेलवारी बघौली गोबरहा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों की बाढ की चिंता की लकीरें कम पडी तो वहीं जमीन के कटान की चिंता बढ रही है। रविवार को सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान 106,070के सापेक्ष शाम 4 बजे सरयू नदी का जल स्तर 106,340 पर पंहुच गया है।तराई क्षेत्र के ग्रामीण बाढ से खतरे की चिंता घटी है।तो वहीं घट रहे जल स्तर से नदी में मशीना बनने से नदी मे जमीने कटने की सम्भावना बढ जाती है।