संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में 545 मरीज उपचारित हुए

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़ 545 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई हैं 106 मरीजों के खून के सेम्पल लेकर जांच की गयी है। बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में अधीक्षक डाक्टर इकबाल, डाक्टर ए के प्रियदर्शी, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल, डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर तथीर फातिमा, आदि चिकित्सकों ने 545 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा ओ पी डी का निरीक्षण भी किया।