व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर) -: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समस्या का समाधान कराने की मांग की है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि कस्बे में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजात पाने के लिए राठ मे रिंग रोड बनाया जाए। जिससे भारी वाहन शहर में प्रवेश न कर सके। रिंग रोड से निकल जाने से मेन रोड पर लगने वाले जाम से बचा जा सकता है। सामुदायिक केंद्र में आस पास के क्षेत्र के सभी मरीज पहुंचते है। इस अस्पताल में न ही पर्याप्त विशेषज्ञ डाक्टर है न ही पर्याप्त संसासधान है। जिससे मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। राठ से जिला अस्पताल 90 किलोमीटर की दूरी पर है। नगरवासियों को 200 बेड का ट्रामासेंटर स्वीकृति करने करें। बताया कि ऑनलाइन व्यापार से छोटा व्यापारी परेशान है। ऑनलाइन व्यापार को सामान्य व्यापार के अनुरूप व्यापार करने के निर्देश हो। जिससे आम व्यापारी अपनी गुजर बसर कर सके। बताया कि कोट बजार स्थिति टाउन हाल के व्यापारीयो को नगर पालिका द्वारा दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया है, जो कि गलत है। ऐसा करने से व्यापारियों को रोजी रोटी का संकट आने की संभावना है। इस मौके पर कामेश गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, ब्रजेन्द्र सोनी भोले सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।