भदोही में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मण्डलायुक्त और आईजी ने किया औचक निरीक्षण।

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही (जंगीगंज) जनपद के नेशनल हाईवे 19 के कावड़ यात्रा मार्ग का सोमवार को मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी विंध्याचल परिक्षेत्र आर पी सिंह ने औचक निरीक्षण किया और इस दौरान कावरियों के लिए चलाये जा रहे सेवा शिविर के बारे में भी जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिये। भदोही जनपद में कावरियों के लिए आरक्षित भीटी बॉर्डर से लेकर बाबुसराय तक 42 किमी की दुरी में सुरखा व्यवस्था को लेकर मण्डलयुक्त और आईजी ने सोमवार की दोपहर में औचक निरीक्षण किया। हाईवे पर कावरियों के लिए चलाये जा रहे शिविरो के बारे में जानकारी ली। और जंगीगंज के पास किशुनदेवपुर में महंथ दयानंद गिरी के तरफ से संचालित कावरियां सेवा शिविर के पास रुककर जानकारी ली और व्यवस्था और सुविधा को देखकर संतोष जाहिर करते हुए शिविर की तारीफ भी की। निरीक्षण के दौरान आईजी आर पी सिंह ने कहा कि कावड़ियों के लिए रिजर्व मार्ग पर वाहनों की आवाजाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ढ़ाबों व शिविरों में कावड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का समय समय पर जायजा लिया जाए और यह ध्यान दिया जाए कि कावड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था प्रदान हो।ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार ना हो और कांवड़ यात्रा मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। जनपद के उच्चाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि ड्यूटी प्वाइंट्स कि समय-समय पर चेकिंग की जाए। आईज़ी ने कहा कि भारी संख्या में कावड़िया प्रयागराज से गंगा जल लेकर काशी जलाभिषेक करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में कांवरिया जा रहे हैं। 110 किलोमीटर की कावड़ यात्रा में 42 किलोमीटर की सीमा भदोही जनपद में पड़ती है ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन के द्वारा जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। जिसमें किसी तरह की कोई कमी और लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, सीओ चमन सिंह चावड़ा, सीओ राजीव सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे।