चरवाहे का नहर में मिला शव

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सरीला (हमीरपुर)। जरिया थाना क्षेत्र के कछवाकलां गांव में रविवार को नहर किनारे जानवर चरा रहा एक चरवाहा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कुछ घंटों बाद उसकी चप्पल नहर के पुल के पास मिली, जिसे देखकर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चरवाहे का शव नहर से बरामद किया। मृतक की पहचान मान खान (61) पुत्र नजीर खान निवासी कछवाकलां के रूप में हुई है। वह गांव में स्वयं व पशुपालकों के जानवर चराता था। परिजनों के अनुसार, मान खान रविवार को सुबह करीब 11 बजे घर से भैसों को लेकर निकला था। तभी सूचना मिली कि जानवर खुलेआम घूम रहे है तो परिजनों ने चरवाहे का पता लगाया तो दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसकी चप्पल नहर के पुल के पास मिली, और खोजने में जुट गए एवं ग्रामीणों ने 112 डायल और थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से नहर में खोजबीन की करीब दो घंटे की तलाश के बाद शव नहर में डूबा मिला जिसे बाहर निकाला। मृतक के तीन बेटे सलीम खान, कुंवर खान, अलीबक्स हैं, जो रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह गांव में पत्नी के साथ रहकर 2 बीघा खेती के साथ चरवाहे का काम करता था। थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने से नहर में गिरने और डूबने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।