एट-सतोह मार्ग पर पुलिया निर्माण के कारण बना अस्थाई संपर्क मार्ग वारिस से कटा

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन)।एट मार्ग पर सतोह पर बनी पुलिया निर्माणाधीन होने के कारण अस्थाई संपर्क मार्ग बारिश के तेज जल बहाओ से कट गया है l अत: जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त रूट डायर्वजन कर दिया गया है भारी वाहन उरई-कोंच मार्ग से आयगे जायेगे तथा छोटे वाहन बैरागढ़ मार्ग से बिरगुआ बुजुर्ग होते हुए कोंच मार्ग आएंगे।साथ ही अंडा एवम सतोह प्रधान को गांव में मुनादी करा कर ग्रामीणो को उक्त क्षेत्र में पशुओ को न ले जाने हेतु सूचित करने के निर्देश दिये गये l एसडीएम द्वारा AE (PWD) को निर्देशित किया गया है कि उक्त मार्ग निर्माणाधीन होने का साइन बोर्ड लगायें एवं उक्त क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम पट्टी लगायें l