खंभे पर काम करते समय करंट की चपेट में आया संविदा लाइनमैन, हालत गंभीर मेडिकल कालेज रिफर

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)संविदा लाइनमैन बिजली के करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिसे माधौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारी विष्णु प्रताप सिंह उर्फ लल्ला 45 सरावन फीडर के गोरा चिरैया गांव में खंभे पर चढ़कर लाइन सुधारने गए थे। लापरवाही के कारण शटडाउन हटा दिया गया, जिससे अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और संविदा लाइनमैन उसकी चपेट में आ गया। ग्रामीणों की मदद से उसे जैसे-तैसे बचाया गया, लेकिन काफी झुलस जाने के कारण उसे माधौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं, एसडीओ ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाइनमैन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।