फर्जी हाजिरी कांड ग्राम पंचायत खाखरा में ऑनलाइन उपस्थिति में बड़ा खेल 6 मास्टर रोल और 54 मजदूरों की हाजिरी जांच के घेरे में

फर्जी हाजिरी कांड  ग्राम पंचायत खाखरा में ऑनलाइन उपस्थिति में बड़ा खेल 6 मास्टर रोल और 54 मजदूरों की हाजिरी जांच के घेरे में

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता रुबीना खातून जनपद बलरामपुर के विकासखंड गैसड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत खाखरा में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत में बिना काम कराए 6 मास्टर रोल के माध्यम से 54 मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है। इस मामले ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मजदूरों की हाजिरी फर्जी तरीके से मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज की गई है, जबकि स्थल पर कोई कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इस संदर्भ में जब एपीओ (सहायक परियोजना अधिकारी) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी इस कृत्य में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस पूरे प्रकरण से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण स्तर पर मनरेगा योजनाओं में किस तरह से भ्रष्टाचार का जाल फैलाया जा रहा है। यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो इससे सरकार की योजना की साख पर सवाल खड़े हो सकते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।